1 अप्रैल से BSNL देगा unlimited इंटरनैट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2015 - 02:16 PM (IST)

मुरादाबादः मोबाइल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड इंटरनैट प्लान लेकर आई है। मोबाइल पर इंटरनैट और व्हाट्सएप्प चलाने वालों को एक अप्रैल से सिर्फ एक माह में 240 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
 
प्रत्येक माह में 240 रुपए में 30 दिन तक थ्री जी अनलिमिटेड इंटरनैट डाउनलोड व व्हाट्सएप्प प्रयोग की सुविधा मिलेगी। एक जीबी तक इसकी स्पीड 3.6 एमबी प्रति सेकेंड होगी। एक जीबी खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 512 केबी प्रति सेकेंड हो जाएगी।
 
कोई व्यक्ति यदि बड़ी फिल्में या फाइल डाउनलोड करना चाहता है तो उसे प्रत्येक माह 340 रुपए खर्च करना पड़ेंगे और एक माह तक अनलिमिटेड इंटरनेट से डाउनलोडिंग की सुविधा होगी। इसमें दो जीबी तक स्पीड 3.6 एमबी होगी।
 
कम इंटरनेट प्रयोग करने वालों के लिए बीएसएनएल एक और प्लान लाया है। 68 रुपए खर्च कर दस दिन के लिए एक जीबी तक डाटा का प्रयोग किया जा सकता है। वरिष्ठ महाप्रबंधक रामशब्द यादव का कहना है कि थ्री जी में अनलिमिटेड इंटरनैट डाउनलोड सेवा एक अप्रैल से लागू हो जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News