23,499 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्टफोन अब मिलेगा 9 हजार में

Monday, Mar 30, 2015 - 10:01 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो अलग भी हो और कीमत भी कम हो तो आपके लिए खुशखबरी है। योटाफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती कर दी गई है। कंपनी ने योटाफोन को भारत में 23,499 रुपए की कीमत पर लांच किया था। परंतु अब यह स्मार्टफोन आपको 8,999 रुपए में मिल जाएगा।

योटाफोन को पिछले साल भारत में लांच किया गया था और इस बार इस स्मार्टफोन की कीमत में तीसरी बार कटौती की गई है। लांच के बाद पहले इसकी कीमत घटाकर 17,999 रुपए और दूसरी बार 12,999 रुपए की गई थी। परंतु अब यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपए में मिल जाएगा।

योटाफोन के फीचर्स :-
4.3 इंच LCD आगे और पीछे 4.3 इंच EPO डिस्प्ले 
1.7 जीएचजेड डुअलकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर 
2 GB की रैम
32 GB की इंटरनल मेमोरी
13 MP का रियर कैमरा, 1 MP का फ्रंट कैमरा
एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन वर्ज

अप्रैल में लांच हो सकता है सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन 

Advertising