एप्पल करेगा बड़ा धमाका, लांच होंगे ये तीन iPhone

Friday, Mar 27, 2015 - 09:15 PM (IST)

iPhone बनाने वाली कंपनी एप्प्ल ने साल 2012 तक हर बार साल में एक ही आईफोन को लांच किया था। परंतु साल 2013 में कंपनी ने iPhone5S और 5c के साथ दो आईफोंस को लांच किया और 2014 में भी ऐसा ही हुआ। पंरतु पिछले साल कंपनी ने iPhone के स्क्रीन साइज को बढ़ा दिया। पर इस बार iPhone मेकर एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन iPhone को लांच करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस बार iPhone 6S, iPhone 6S Plus और iPhone 6c को लांच करेगा। इसमें से iPhone6S और iPhone 6S Plus 4.7 और 5.5 इंच की स्क्रीन और प्रीमियम मटेरियल के साथ आएंगे। पंरतु तीसरा iPhone प्लास्टिक बॅाडी वाले डिजाइन के साथ आएगा। इसके साथ ही iPhone 6c में 4 इंच वाला स्क्रीन साइज देखने को मिलेगा।

न्यूज रिपोर्ट की मानें तो तीनों iPhones में LTPS पैनल, स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 6S, 6S Plus में नया A9 चिप और iPhone 6c में पुराना वाला A8 चिप होगा। इन तीनों वैरिएंट्स में NFC कनेक्टिविटी और फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसे फीचर्स को भी पेश किए जाएगा।

इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इस बार iPhone में फोर्स टच जिसे Apple Watch में देखा गया है वो और ड्यूल कैमरा लैंस देखने को मिलेगा जैसा कि HTC One M8 में देखने को मिला था। माना जा रहा है कि ड्यूल कैमरा लैंस अधिक प्रकाश को कैमरे में भेजेगा जिससे फोटोग्राफ्स अधिक अच्छी आएंगी।

Advertising