मोबाइल एसेसरीज बाजार में उतरी karbonn

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2015 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी कार्बन ने मोबाइल फोन एसेसरीज बाजार में प्रवेश करते हुए किफायती कीमत वाला पावर बैंक और स्क्रीन गार्ड पेश किया है।  
 
कंपनी ने आज यहां बताया कि उसने मोबाइल एसेसरीज के तहत इस बाजार में प्रवेश किया गया है और ग्राहको को प्रतिस्पर्धी कीमत पर गुणवत्ता और उन्न्त प्रौद्योगिकी वाले मोबाइल फोन एसेसरीज उपलब्ध कराये जाएंगे। 
 
उसने कहा है कि अभी इस बाजार में नकली उत्पादों की भरमार है और उससे मोबाइल फोन की क्षमता प्रभावित होती है। कार्बन ने पांच हजार एमएएच, सात हजार एमएसएच और 10 हजार एमएएच क्षमता की अगली पीढी के लिथियम पॉलिमर पावर बैंक उतारे है जिसकी शुरुआती कीमत 999 रुपए है और यह बुधवार से ऑनलाइन मार्केट प्लेस स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त उसने कार्बन स्मार्टफोन के लिए अल्ट्रा क्लियर स्क्रीन गार्ड भी पेश किया है जो बाजार में साथ ही आनलाइन भी उपलब्ध होगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News