स्मार्ट दुनिया के स्मार्ट जूते, जानें खास बात

Tuesday, Mar 17, 2015 - 11:04 PM (IST)

चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने 4G स्मार्टफोन के मामले में सैमसंग और एप्पल को पीछे कर दिया है और यह कंपनी स्मार्टवाच पर भी काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी की यह स्मार्टवाच एप्पल वाच को टक्कर देगी। मगर यह कंपनी अब जूतों की दुनिया में धमाल मचाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी और ली निंग स्मार्ट रनिंग जूते को बना रही है।

यह जूता एक एम्बेडेड चिप के माध्यम से यूजर की गतिविधियों को ट्रैक करेगा। स्मार्टफोन ऐप के जरिए आपको प्रगति, लक्ष्य, और विभिन्न तरह की जानकारी देगा देने वाले इस जूते में Huami प्रौद्योगिकी की तकनीक का उपयोग होगा। इसके अलावा इस कंपनी ने पहले से ही श्याओमी के साथ Mi Band के लिए हाथ भी मिल लिया है।

ली निंग ने इस बात की जानकारी तो नहीं दी कि इस जूतों की कीमत कितनी होगी। परंतु इस बात को विश्वास से कहा है कि यह जूते किफायती कीमत पर उपलब्ध होंगे।

Advertising