Sony भी लाएगा वर्चुअल रियलिटी हैडसेट

Thursday, Mar 05, 2015 - 04:16 AM (IST)

नई दिल्ली: अभी तक आपने सैमसंग का वर्चुअल रियलिटी (VR) हैडसेट ही देखा होगा जो Note 4 के साथ जोड़कर गेमिंग का आंदन देता है। परंतु हाल ही में HTC ने भी अपने VR को पेश किया है। परंतु जल्द ही गेमिंग की बड़ी कंपनी सोनी का VR डिवाइस भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी भी दी है।

मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (MWC 2015) में सोनी ने एक इवेंट के दौरान वीआर हैडसेट के नए प्रोटोटाइप को पेश किया और इस बारे में जानकारी दी। सोनी का यह वर्चुअल रियलिटी हैडसेट अगले साल पहली छमाही में देखने को मिलेगा। सोनी का प्रोटोटाइप वीआर हैंडसेट पहले वाले प्रोटोटाइप से मिलता जुलता है।

नए वीआर प्रोटोटाइप में 5.7 इंच की फुल एचडी ओएलइडी स्क्रीन है जो 100 डिग्री के फील्ड को डिस्प्ले करता है और 120 फ्रेम प्रति सेकेंड दे सकता है। इसके अलावा इसे Play Station 4 के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। मूवमेंट ट्रैक करने के लिए इस हैडसेट के बाहर की ओर 9 एलइडी लाइट्स लगाए गए है।

Advertising