Sony ने बेहतरीन डिजाइन के साथ लॅान्च किए Bluetooth Speaker

Thursday, Mar 05, 2015 - 04:15 AM (IST)

नई दिल्ली: जापानी मेकर Sony ने बेहतरीन डिजाइन के साथ ब्लूटूथ पर चलने वाले BSP60 नाम के नए स्पीकर लांच किए हैं। इसको देखने पर आप भी जरूर कहेंगे कि सोनी ने इसके डिजाइन को भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया है। जब यह स्पीकर खुलते हैं तो किसी अलार्म घड़ी की तरह लगते हैं। जानते हैं BSP60 ब्लूटुथ स्पीकर की विशेष बातें :-

* इसमें स्पीकर के साथ एम्पलीफायर भी दिया गया है।
* BSP60 में NFC चिप और डिस्प्ले के साथ 4 कैपेसिटिव बटन भी दिए हैं जो आवाज कम ज्यादा और अन्य कार्यों के लिए प्रयोग होते हैं।
* यह ब्लूटूथ स्पीकर स्मार्टफोन पर आने वाली नोटिफिकेशन को भी दिखाएंगे।
* इसमें फोन फाइंडर फीचर भी दिया गया है यानि घर में अगर कहीं फोन रख कर भुल गए हैं तो कोई बात नहीं।

सोनी BSP60 ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स तो जान लिए अब एक नजर इसकी कीमत पर भी हो जाए। कंपनी ने इसकी कीमत 299 यूरो यानि 20,629 रुपए रखी है। इसके अलावा इस कीमत पर आप सोनी का नया लांच हुआ Xperia M4 Aqua स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।  

Advertising