सैमसंग व एप्पल को टक्कर देने के लिए Blackberry ने पेश किया Leap

Tuesday, Mar 03, 2015 - 10:13 PM (IST)

बार्सिलोना: कनाडाई हैंडसेट कंपनी Blackberry ने अपना नया 4G स्मार्टफोन ‘लीप’ आज यहां पेश किया। इसकी कीमत 275 डालर (लगभग 17,000 रुपए) होगी। कंपनी ने सैमसंग व एप्पल जैसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को टक्कर देने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।

कंपनी ने इसमें युवा मोबाइल पेशेवरों को लक्ष्य बनाया है। Blackberry लीप में 5.1 इंच की टचस्क्रीन है। इसमें Blackberry 10.3.1 OS, 16 GB स्टोरेज, 8 MP कैमरा व 2800 mAh बैटरी हैै। यह फोन इस साल अप्रैल से यूरोप में बिकेगा। Blackberry के अध्यक्ष रान लोउकस ने कहा कि कंपनी ने यह हैंडसेट मोबाइल पेशेवरों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।

Advertising