हुवावेई भारत में उतारेगी ऑनर श्रेणी के स्मार्टफोन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 08:09 PM (IST)

नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की चीनी कंपनी हुवावेई भारत में अपनी ऑनर श्रेणी के मोबाइल फोन लांच करने वाली है। कंपनी ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में कल इस श्रेणी के ऑनर-6 प्लस का प्रदर्शन किया था।

इसमें बायोनिक पैर्लल डुअल लेंस कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं और बेहतरीन लुक एवं लंबी बैटरी क्षमता इसकी खासियत है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी युवा वर्ग के उपभोक्ताओं और गैजेट-पसंद लोगों को ध्यान में रखकर इस श्रेणी के स्मार्टफोनों की कीमत आकर्षक रखेगी। भारत में हुवावेई के इस स्मार्टफोन की लांचिंग के बाद सैमसंग, माइक्रोमैक्स, शियोमी जैसे बड़ी कंपनियों के बीच मुकाबला बढऩे की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News