दमदार कैमरे के साथ सोनी ने पेश किया एक्सपीरिया एम4 एक्वा

Tuesday, Mar 03, 2015 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपना सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा (Xperia M4 Aqua) पेश कर दिया है। सबसे पहले सोनी अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी एक झलक पोस्ट की थी।

सोनी एक्सपीरिया एम4 एक्वा पिछले साल अगस्त में लांच सोनी एक्सपीरिया एम2 एक्वा का अपग्रेड वर्जन है। यूरोप में फोन की कीमत 299 यूरो (करीब 20,600 रुपए) तय की गई है। एक्सपीरिया एम4 एक्वा एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है। यह एलटीई और डुअल सिम दो वैरिएंट में उपलब्‍ध होगा। एक्सपीरिया एम4 एक्वा में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5 इंच एचडी डिस्‍प्ले दिया गया है।

यह फोन 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 615 (1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर + 1.0 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर), एड्रीनो 405 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 8/16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करेगा। इसके अलावा इसमें 32 जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी सपोर्ट भी है।

एलईडी फ्लैश के साथ 13 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिया गया है। फोन की बैटरी 2400 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह 13 घंटे टॉक टाइम और 779 घंटे स्टैंडबाई बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

कनैक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी जीपीएस और माइक्रो यूएसबी के अलावा 3जी/4जी सपोर्ट मिलेगी। इसके अलावा धूल और पानी का फोन पर असर नहीं होता है।

Advertising