HTC One M9 : सुंदर पर निराशाजनक

Tuesday, Mar 03, 2015 - 04:17 AM (IST)

नई दिल्ली: HTC ने 1 मार्च को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC One M लांच किया है और इसमें कोई शक नहीं की HTC का यह स्मार्टफोन बेहद बढ़िया है। फोन को देखने की बात हो या दमदार प्रोसेसर सब बातों में One M9 एक बढ़िया स्मार्टफोन है। परंतु दूसरी तरफ HTC ने One M9 के साथ निराशा भी हाथ लगी है और ये निराशा किस वजह से है आईए जानते हैं

Old Design
माना जा रहा था कि One M9 में नया डिजाइन देखने को मिलेगा जो इसके पहले वाले सक्सेसर से अलग होगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ। HTC ने One M9 को अल्युमीनियम बॅाडी डिजाइन के साथ पेश किया है जो दिखने में पुराने फोन की तरह ही है। दरअसल फोन के डिजाइन में One M8 और One M7 की झलक देखने को मिलेती है। पीछे से देखने पर यह स्मार्टफोन One M8 की तरह लगता है और आगे से देखने पर वहीं ड्यूल फ्रंट स्पीकर वाला डिजाइन जो M7 और M8 दोनों में देखा जा चुका है।

Full HD Display
One M9 में फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जो कि एक अच्छा विकल्प है। परंतु अगर इसे 2015 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर देखा जाए तो यह कुछ खास नहीं है। क्योंकि सैमसंग ने पिछले साल Note 4, Note 4 Edge और इस बार नए Galaxy S6 और S6 Edge में QHD डिस्प्ले का प्रयोग किया है। दूसरी तरफ LG ने पिछले साल QHD डिस्प्ले को G3 में दिया था जोकि अब भी एक बेहतरीन डिस्प्ले है।

Special Feature
इसी के साथ बात करें वाटर प्रुफ, हार्ड रेट सेंसर और फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स की तो One M9 में इसका भी कोई विक्लप नहीं दिया गया है। iPhone 6 और 6 Plus में एप्पल ने फिंगर प्रिंट सेंसर को बढ़िया बनाया है तो सोनी अपनी Xperia Z सीरिज में वाटर प्रुफ को लिए हुए है वहीं सैमसंग ने Galaxy S5 के साथ हार्ट रेट मॉनिटर को अपनाया। परंतु ऐसा या कोई अन्य खास फीचर हमें One M9 में देखने को नहीं मिला।

परंतु यह कहना गलत होगा कि One M9 में में खामिया ही हैं। इसमें 64 बिट पर चलने वाला बेहतरीन प्रोसेसर, 3 GB की रैम, बढ़िया ग्राफिक्स के लिए Adreno 430 GPU, 32 GB की इंटरनल स्टोरेज व 128 GB तक की एसडी कार्ड स्टोरेज, 20 मेगापिक्सेल का अॅाटो फोक्स कैमरा BSI सेंसर के साथ और 4MP का अल्ट्रा पिक्सेल फ्रंट कैमरा, एंड्रायड 5.0 लॅालीपॅाप HTC Sense 7 यूआई का साथ दिया गया है, जिसे अपग्रेड के तौर पर बेहतर कहना गलत नहीं होगा।

Advertising