PIC''S : Sony ने नए फ्लैगशिप डिवाइस के रूप में पेश किया Tablet

Tuesday, Mar 03, 2015 - 01:46 AM (IST)

नई दिल्ली : मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में सोनी ने अपना नया टैबलेट लांच कर दिया है। पिछले महीने के अंत में कंपनी ने इसका एक टीजर फोटो भी जारी किया था। मगर तब इस बात का पता नहीं चल पा रहा था कि कंपनी का यह नया डिवाइस स्मार्टफोन होगा या फिर टैबलेट। परंतु अब सोनी ने इस पर से पर्दा उठाते हुए टैबलेट के रुप में Xperia Z4 को लांच कर दिया है, जो एंड्रयाड अॅाप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Sleek Design
सोनी का नया टैबलेट एप्पल के आईपैड के लिए कड़ी टक्कर का है क्योंकि यह 6.1 एमएम पतला है। बिजनेस क्लास को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसके साथ कीबोर्ड का विकल्प भी रखा है, जो लैपटॅाप जैसा अनुभव करवाएगा। इसका वजन 393 ग्राम है। हालंकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इसे बनाने में कौन से पदार्थ को इस्तेमाल में लाया गया है।

Bigger Display
अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट पसंद है तो Z4 टैबलेट आपको जरूर पसंद आएगा जिसमें 10 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है और वो भी 2K रेसोलुशन के साथ।

Power Full Processor
पावर फुल प्रोसेसर के तौर पर इसमें अॅाक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 64 बिट पर चलता है और स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 3 जीबी की रैम भी उपलब्ध है यानि अब मल्टी टास्किंग भी आराम से होगी।

Storage

Z4 में 32GB की स्टोरेज अॅाप्शन दी गई है जो एसडी कार्ड विकल्प के साथ है।

Big Battery
इसमें 6,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी आराम से एक दिन तो निकाल ही देगी।

Camera
फोटोग्राफी का ध्यान रखते हुए इसमें 13MP का रीयर कैमरा और वीडियो कॅाल करने के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

And
Xperia Z4 टैबलेट को LTE और वाई-फाई दोनों वैरिंट में लांच किया गया है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। परंतु रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 559 डॅालर करीब 34,500 रुपए के आसपास होगी।

Advertising