Galaxy S6 व S6 Edge की कीमत जानकर आप भी कहेंगे भाई ये तो जेब खाली कर देगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 12:45 AM (IST)

नई दिल्ली: सैमसंग ने कल अपना नया Galaxy स्मार्टफोन Galaxy S66 और Galaxy S6 Edge को लांच किया है और यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। पंरतु अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए। क्योंकि Galaxy S6 और S6 Edge की कीमत को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। फोन की कीमत जानवकर आप भी कहेंगे भाई ये तो जेब खाली कर देगा।

रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग का Galaxy S6 और S6 Edge 10 अप्रैल से नीदरलैंड में उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं इसकी प्री-आर्डर बुकिंग भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S6 के 32GB वाले शुरूआती वैरिएंट की कीमत 700 यूरो यानि 48,500 रुपए के आसपास होगी। इसके अलावा S6 के 64GB वैरिएंट की कीमत 830 यूरो ( 57,657 रुपए) व 128GB वाले वैरिएंट की कीमत 950 यूरो (66,000 रुपए) होगी।

तीन तरफ डिस्प्ले वाले Galaxy S6 Edge की बात करें तो इसके 32GB वाले शुरूआती वैरिएंट की कीमत साधारण मॅाडल से 150 यूरो अधिक 850 यूरो यानि 59,000 रुपए के आसपास होगी। S6 Edge के 64GB और 128GB वैरिएंट की कीमत 1000 (69,466 रुपए) यूरो और 1100 यूरो (76,413 रुपए) होगी। गौर हो कि पिछले साल लांच हुए गैलेक्सी एस5 की शुरूआती कीमत भी इतनी ही रखी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News