Cool, Fast और Slim है जियोनी का नया स्मार्टफोन ''Elife S7'' (तस्वीरें)

Monday, Mar 02, 2015 - 11:11 PM (IST)

नई दिल्ली: आज MWC 2015 में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने एक और Cool, Slim और Fast स्मार्टफोन लांच कर दिया है। पिछले दिनों अफवाहों में रहा Elife S7 आज कंपनी ने लोगों के सामने पेश कर दिया है। कूल औ स्लिम होने के साथ ही यह स्मार्टफोनपतला भी है। हालंकि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन नहीं है मगर फिर भी यह महज 5.5 एमएम मोटा है। इससे पहले कंपनी का Elife S5.1 लांच हुआ था जो 5.1 एमएम पतला था।

- डिजाइन के मामले में Elife S7 साइड से दूसरे स्मार्टफोन से अलग लग सकता है क्योंकि कंपनी ने इसके कोनों पर अंडाकार डिजाइन का इस्तेमाल किया है। फोन में नैनो मोल्डिंग प्लास्टिक के साथ स्टेनलेस स्टील शीट का प्रयोग किया गया है.

- डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 5.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 1080 पिक्सेल के साथ पेक है।

- प्रोसेसर के लिहाज से इसमें 1.7GHz कोर्टेक्स A53 64 बिट मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2GB की रैम और माली का T760 जीपीयू भी उपलब्ध  है।

- स्टोरेज
के लिए फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

- फोटो खींचने के लिए फोन के पीछे 13MP का कैमरा और आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

- बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें 2,750mAh की बैटरी मिलेगी जो पावर सेविंग फीचर के साथ दी गई है।

- अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें दो सिम कार्ड, 2G, 3G, 4G LTE वैरिएंट भी उपलब्ध होगा। Elife S7 भारत में अप्रैल के महीने में लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के स्पीकर भी अन्य प्रतियोगी स्मार्टफोंस से लाउड हैं। Elife S7 की कीमत 27,500 रुपए के आस-पास होगी।

Advertising