कार्बन ने उतारा स्मार्टफोन टाइटेनियम डैजल

Monday, Mar 02, 2015 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी कार्बन ने आज किफायती स्मार्ट फोन बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और एक गीगा बाइट (जीबी) रैम वाला ‘कार्बन टाइटेनियम डैजल’लांच किया जिसकी कीमत 5490 रुपए है। 
 
कंपनी ने बताया कि काम और मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन पर बढ़ती उपभोक्ताओं की निर्भरता को ध्यान में रखते हुये इसे बनाया गया है। इसमें एंड्रॉएड किटकैट 4.4.4 प्रोसेसर है तथा आंतरिक मेमोरी 8 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए सक्रीन है। इसका मुख्य कैमरा 5 मेगापिक्सल (एमपी) तथा फ्रंट कैमरा दो मेगापिक्सल का है।
 
खास बात यह है कि इसमें हिंदी और अंग्रेजी सहित 21 भाषाओं का विकल्प उपलब्ध हैं। डुअल सिम समर्थित इस फोन में वाईफाई, हॉटस्पॉट और ब्लुटुथ 4.0 है। इसकी बैटरी 1850 एमएएच की है।
Advertising