तस्वीरें: खत्म हुआ इंतजार, Samsung ने पेश किया S6 और S6 Edge

Monday, Mar 02, 2015 - 04:32 AM (IST)

नई दिल्ली: बहुत सी अफवाहों और अटकलों के बाद आखिरकर आज वह दिन आ रही गया जब सैमसंग ने अपना नया Galaxy स्मार्टफोन लांच कर दिया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge को लांच कर दिया है और इसी के साथ सैमसंग ने अपने पुराने डिजाइन को अलविदा भी कर दिया है। देखें क्या है Galaxy S6 और 6 Edge में :-

Design :-
सैमसंग ने Galaxy S6 और S6 Edge में नए डिजाइन को पेश किया है। इस बार Galaxy S सीरीज का यह स्मार्टफोन पहले से प्रीमियम लगता है। इसी के साथ नए गैलेक्सी को देखकर आपको आईफोन की जाद भी आ सकती है। क्योंकि फोन के नीचे की तरफ iPhone 6 जैसी स्पीकर ग्रील और हैडफोन जैक दिया गया है।

Display :-
S6 और S6 Edge दोनों में 5.1 इंच की QuadHD सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 577 पीपीआई के दी गई है। जहां S6 में साधारम डिस्प्ले का साथ मिलेगा वहीं S6 Edge में ड्यूल एज डिस्प्ले का साथ दिया गया है।

Processor and Ram :-
S6 में 64 बिट पर चलने वाला 2.1GHz एक्सीनॅास अॅाक्टा कोर प्रोसेसर और S6 Edge में 2.5GHz पर चलने वाला एक्सीनॅास अॅाक्टा कोर प्रोसेसर 3GB की रैम के साथ दिया गया है।

Storage :-
S6 के दोनों वैरिएंट में 32GB/64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज का साथ दिया गया है।

Photography :-
फोटो खींचने के लिए भी S6 और S6 Edge में 16 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा OIS सेंसर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery
:-
बैटरी के लिहाज से S6 के दोनों वैरिएंट में फर्क है। जहां S6 में 2500 mAh की बैटरी दी गई है वहीं S6 Edge में 2600 mAh की बैटरी का साथ मिलेगा।

Operating System :-
दोनों फोंस गूगल के मोबाइल अॅाप्रेटिंग सिस्टम एंड्रायड 5.0.2 लॅालीपॅाप पर चलते हैं।

Other :-
इसके अलावा दोनों फोंस में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1 + LTE, वाई-फाई, फिंगर प्रिंट सेंसर आदि जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं।

Advertising