Huawei ने लॅान्च की पहली Fabulous Smartwatch (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 11:25 PM (IST)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने अपनी पहली Smartwatch ''Huawei Watch'' लांच कर दी है। Huawei की यह Smartwatch एंड्रायड अॅाप्रेटिंग सिस्टम पर चलती है। Huawei ने इस Smartwatch में 1.4 इंच की स्क्रीन का प्रयोग किया है जो पूरी तरह गोल है। डिस्प्ले को शानदार बनाने के लिए कंपनी ने इस Smartwatch में 286 पीपीआई का साथ दिया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज और 512 MB की रैम दी गई है। Huawei Smartwatch को चलने में मदद करता है इसमें दिया गया 1.2Ghz का क्वाल काम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर। Huawei की Smartwatch एंड्रायड स्मार्टफोंस के साथ ब्लूटूथ के साथ जुड़कर काम करेगी। इसके अलावा कंपनी ने TalkBand B2 नाम का नया wearable डिवाइस भी लांच किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News