अनोखा पेन जो ढूंढेगा आपकी गलतियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः कंप्‍यूटर की दुनिया में एक ऐसी डिवाइस आ चुकी है जो शायद पूरी जिंदगी आपके काफी काम आ सकती है। बशर्ते आप को पढ़ने लिखने का शौक होना चाहिए। लर्नस्‍टिफ्ट नाम का एक ऐसा पेन आ चुका है जो आपकी गलतियों को ढूंढेगा यानी जब आप इस पेन से कुछ भी लिखेंगे तो ये लिखे जाने वाले हर शब्‍द को डिटेक्‍ट करेगा और कोई भी शब्‍द गलत होने पर आपको उसकी जानकारी देगा।

Falk Wolsky और Daniel Kaesmacher द्वारा बनाए गए इस पेन का आईडिया उस समय आया जब Wolsky की पत्‍नी अपने बच्‍चों को पढ़ा रहीं थी, पढ़ाई के दौरान उनसे लिखने में कुछ गलती हो गई उस समय उन्‍हें लगा काश अगर कोई ऐसा होता होता लिखने से पहले ही गलतियों बता देगा तो कितना अच्‍छा होता। लर्नस्‍टिफ्ट स्‍पेलिंग में मिसटेक होते ही वाइब्रेट होने लगता है। इस पेन के अंदर एक छोटा सा कंप्‍यूटर लगा हुआ है साथ में मोशन सेंसर, प्रोसेसर, मैमोरी और वाईफाई माड्यूल का प्रयोग भी किया गया है। बच्‍चें इसमें चाहे तो पेंसिल, बॉलपेल या फिर फाउंटेन पेन का प्रयोग कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News