आज लांच होगा सैमसंग Galaxy S6

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: सैमसंग का मच अवेटेड स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस6 आज बार्सिलोना में लांच होगा। आज से बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरूआत हो रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की स्क्रीन कर्व्ड होगी।

सैमसंग ने कुछ दिन पहले गैलेक्सी S6 को लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो टीज़र जारी किया था। इस वीडियो को सैमसंग ने The Next Galaxy नाम से रिलीज़ किया था। इस टीज़र को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी S6 में मैटेलिक बॉडी का यूज़ किया है।

इसके साथ ही इस वीडियो के वॉइस ओवर में कहा गया ‘Borders will disapper'' इससे अंदाजा लगाया जा कता है कि सैमसंग ने अपने इस गैलेक्सी S6 में किनारों को मुड़े होंगे। इसके साथ यह वीडियो गैलेक्सी S6 के एंटी रिप्लेक्शन होने की ओर भी इशारा करता है।

सैमसंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बार्सिलोना में 1 मार्च शाम 4.30 पर (भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे) शुरू होगी। कंपनी की ओर से इसी दौरान फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News