Xolo ने लांच किया नया स्मार्टफोन, बजट कीमत पर मिलेगी अच्छी बैटरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी जोलो ने बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में अपना नया डिवाइस Xolo A1010 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड किया है और इसकी कीमत 5,499 रुपए रखी गई है। Xolo A1010 में खास बात यह है कि इसमें 2,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। आईए एक नजर डालते हैं Xolo A1010 के कुछ अन्य फीचर्स पर :-

Display :- फोन में 480x854 पिक्सेल वाली डिस्प्ले दी गई है जो HD नहीं है।

Powered :- फोन को पावर देता है इसमें लगा हुआ 1GHz मीडियाटेक MT6572 प्रोसेसर जो 512MB रैम और Mali 400 GPU के साथ आता है।

Storage :- 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में 32GB की एसडी कार्ड स्टोरेज का साथ मिलेगा।

Camera :- इसमें 5 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Connectivity features :- Xolo A1010 में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी के साथ ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए है।

Operating System :- यह फोन एंड्रायड के 4.4 किटकैट वर्जन पर चलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News