Laptop World की नामी कंपनी Smartphone जगत में रखेगी कदम

Friday, Feb 27, 2015 - 11:32 PM (IST)

नई दिल्ली: कभी सोनी लैपटॅाप का अंग रही VAIO लैपटॅाप के साथ अब स्मार्टफोन बाजार में भी प्रवेश करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार VAIO ने अपने पहले स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर ली है और इसे मार्च महीने की 12 तारीख को लोगों के सामने लाया जाएगा।

एक जापानी प्रकाशन में VAIO स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है, हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन का नाम नहीं पता चल सका है। इसके अलावा VAIO स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जो जानकारी सामने आई है वह इस प्रकार है।

Display :- फोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी जो HD तो होगी मगर Full HD नहीं।

Processor :- VAIO का पहला स्मार्टफोन 64 बिट पर चलने वाले 1.2GHz क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर चलेगा।

Ram :-  इसमें 2 GB की रैम का साथ होगा।

Storage :- फोन में 16 GB की इंटरनल स्टोरेज का साथ मिलेगा, हालांकि एसडी कार्ड स्टोरेज के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

Camera :- फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा।

Operating System :- यह फोन गूगल के एंड्रायड ओएस पर चलेगा। जिसके साथ 5.0 लॅालीपॅाप का साथ होगा।

Else :- इसके अलावा फोन में 4G LTE स्पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी होंगे।

Advertising