नन्हे वैज्ञानिक की खोज में Google

Friday, Feb 27, 2015 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने आसपास मौजूद समस्याओं को अपनी रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सुलझाने वाले किशोरों को प्रोत्साहन देने के लिए गूगल ने ‘गूगल साइंस फेयर 2015’ के लिए आवेदन मांगे हैं। गूगल साइंस फेयर एक एेसी ऑनलाइन विज्ञान प्रतियोगिता है, जिसमें 13 से 18 साल की उम्र के छात्र विज्ञान से जुड़े अपने प्रोजेक्ट जमा करा सकते हैं।

सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के विजेता छात्र को गूगल की आेर से 50 हजार डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। गूगल द्वारा नेशनल जियोग्राफिक चैनल, वर्जिन गैलेक्टिक, साइंटिफिक अमरीकन और लेगो एजुकेशन आदि की साझेदारी से आयोजित कराई जा रही इस प्रतियोगिता में एक ग्रैंड प्राइज के अलावा कई अन्य नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

अंतिम रूप से चयनित 20 फाइनलिस्ट को सितंबर में गूगल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय माउंटेन व्यू की यात्रा और अंतिम विजेता के चयन समारोह में शिरकत का अवसर मिलेगा। गूगल द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए बनाई गई वेबसाइट ‘गूगल साइंस फेयर डॉट कॉम’ पर दी गई जानकारी के अनुसार, आवेदन के इच्छुक छात्र अकेले भी आवेदन कर सकते हैं और एक टीम के रूप में भी।

आवेदन के लिए उनके पास गूगल का अकाउंट होना चाहिए। प्रोजेक्ट जमा कराने की अंतिम तिथि 18 मई 2015 है।

Advertising