दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड जैट इंजन विकसित

Friday, Feb 27, 2015 - 03:57 AM (IST)

मेलबोन (प.स.): आस्ट्रेलिया में अनुसंधानकर्त्ताओं ने दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड जैट इंजन बनाया है। इससे सस्ते, हल्के व अधिक माइलेज वाले विमान विकसित करने का रास्ता खुल सकता है।

यह इंजन मोनाश यूनिवर्सिटी तथा कंपनी अमारियो इंजीनियरिंग के बीच भागीदारी में विकसित किया गया है। एयरबस, बोइंग व रक्षा अनुबंध कंपनी रेथियोन इसमें पहले ही रुचि दिखा चुकी हैं। इस खोज से अभियंता अब महीनों की बजाय कुछ दिनों में ही कलपुर्जे बना सकेंगे।

Advertising