दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड जैट इंजन विकसित

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 03:57 AM (IST)

मेलबोन (प.स.): आस्ट्रेलिया में अनुसंधानकर्त्ताओं ने दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड जैट इंजन बनाया है। इससे सस्ते, हल्के व अधिक माइलेज वाले विमान विकसित करने का रास्ता खुल सकता है।

यह इंजन मोनाश यूनिवर्सिटी तथा कंपनी अमारियो इंजीनियरिंग के बीच भागीदारी में विकसित किया गया है। एयरबस, बोइंग व रक्षा अनुबंध कंपनी रेथियोन इसमें पहले ही रुचि दिखा चुकी हैं। इस खोज से अभियंता अब महीनों की बजाय कुछ दिनों में ही कलपुर्जे बना सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News