4G कनेक्टिविटी के साथ लांच हुआ मोटो ई

Thursday, Feb 26, 2015 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः मोटोरोला ने बजट फोन्स की रेंज में 4G कनेक्टिविटी और लॉलीपॉप के साथ नया स्मार्टफोन मोटो ई लांच किया है। इस नए मोटो ई में 4.5 इंच का qHD डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है।
 
मोटोरोला के इस फोन में वीजीए फ्रंट कैमरा और 5 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा है जिससे 720p तक की विडियो शूट की जा सकती है। इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 LE, GPS/A-GPS, GLONASS, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी पोर्ट्स भी हैं। इस फोन के LTE वर्जन में 1.2 गीगाहर्त्ज क्वाड-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 400 मेगाहर्त्ज अड्रीनो 306 जीपीयू है। इस फोन में 8 जीबी का स्टोरेज स्पेस और 1 जीबी रैम है। स्टोरेज को 32 जीबी तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है।
 
मोटोरोला के मुताबिक, मोटो ई LTE में 2390 mAh बैटरी है जो पूरे दिन चल सकती है। नए मोटो ई का वजन 145 ग्राम है। इसके अलावा यूजर्स इस फोन के बैंड्स और ग्रिप शेल्स भी बदल सकेंगे। मोटोरोला इस फोन के लिए 6 रंगों के बैंड्स और 5 रंगों के ग्रिप शेल लाएगा। बैंड्स गोल्डन येलो, टरक्वॉइज़, ब्लू, रास्पबैरी, पर्पल और रेड कलर के होंगे, जबकि शेल्स के लिए गोल्डन येलो, चारकोल, टर्क्वॉइज़, ब्लू और रास्पबैरी कलर्स अवेलेबल होंगे।
 
कंपनी इस नए मोटो ई को 50 देशों में उतार रही है। फोन का अनलॉक्ड 3जी वर्शन करीब 7430 रुपए का पड़ेगा जबकि 4G LTE वेरियंट 9,288 रुपए का होगा। हालांकि, इसका 4G वेरियंट भारत आएगा या नहीं इसपर संशय है क्योंकि मोटोरोला की ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि ''शायद सभी रीजन्स में 4G सपोर्ट मिल पाना मुश्किल है।''
 
 
Advertising