परमाणु विनाश और टर्मिनेटर जैसी तबाही... AI को लेकर हुई सबसे खतरनाक भविष्यवाणी, जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 12:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मशहूर फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून ने हाल ही में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर AI को सही तरीके से नियंत्रित नहीं किया गया तो यह तकनीक ‘टर्मिनेटर’ जैसी तबाही मचा सकती है, जो बड़े पैमाने पर विनाशकारी साबित हो सकती है। जेम्स कैमरून ने AI की तुलना परमाणु हथियारों से करते हुए कहा कि यह भविष्य में विश्व के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। उन्होंने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे इस तकनीक के लिए सख्त नियम बनाए और इसके गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं।

AI से जुड़ी तीन बड़ी समस्याएं एक साथ आ रही हैं

जेम्स कैमरून ने बताया कि आज मानवता तीन बड़े खतरे एक साथ झेल रही है। पहला है जलवायु परिवर्तन, दूसरा परमाणु हथियारों की बढ़ती संख्या और तीसरा सुपर-इंटेलिजेंट AI। ये तीनों खतरे एक साथ इतिहास में पहली बार अपने चरम पर हैं। इस वजह से दुनिया के सामने अब तक न देखे गए बड़े खतरे खड़े हो गए हैं। कैमरून ने कहा कि इन तीन खतरों का संयोजन भविष्य में विश्व के लिए बहुत गंभीर परिणाम ला सकता है।

सैन्य क्षेत्र में AI का इस्तेमाल खतरा बढ़ा सकता है

रोलिंग स्टोन से बातचीत में जेम्स कैमरून ने बताया कि सैन्य क्षेत्र में तेजी से फैसले लेने वाले सिस्टम में AI का उपयोग इंसानों के नियंत्रण से बाहर हो सकता है। भले ही कोई इंसान इन्हें नियंत्रित कर रहा हो, फिर भी गलतियां हो सकती हैं। ऐसे में गलत फैसलों से बड़ी तबाही हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस वजह से विश्व के नेताओं को चाहिए कि वे इस तकनीक पर सख्त नियम बनाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

सर्वे में सामने आए AI के विनाशकारी खतरे

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक सर्वे में यह पाया गया है कि लगभग 36% AI रिसर्चर मानते हैं कि AI परमाणु स्तर की तबाही का कारण बन सकता है। इसी तरह, शिकागो यूनिवर्सिटी के एक सम्मेलन में भी इस बात पर जोर दिया गया कि AI का परमाणु हथियारों के साथ जुड़ना लगभग तय है। ऐसे खतरों को नजरअंदाज करना पूरी दुनिया के लिए भारी पड़ सकता है।

AI का गलत इस्तेमाल पूरी दुनिया के लिए खतरा

कैमरून ने कहा कि AI एक बहुत शक्तिशाली तकनीक है, लेकिन इसका सही और सावधानीपूर्वक इस्तेमाल बहुत जरूरी है। अगर AI का गलत इस्तेमाल हथियारों में हुआ तो यह पूरी मानव जाति के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फिल्मों में दिखाए गए खतरों को समझें और इसे एक चेतावनी के रूप में लें।

नई फिल्म ‘घोस्ट्स ऑफ हिरोशिमा’ और AI की चेतावनी

जेम्स कैमरून की नई फिल्म ‘घोस्ट्स ऑफ हिरोशिमा’ इतिहास की भयावह घटनाओं को दर्शाएगी और साथ ही यह संदेश भी देगी कि हमें भविष्य में ऐसे खतरों से बचना होगा। इस फिल्म के जरिए वह उम्मीद करते हैं कि लोग AI के खतरे को गंभीरता से समझेंगे और उसके खिलाफ जागरूक होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News