ई-गवर्नेंस व शिक्षा पर शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 01:22 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः  सेक्टर-125 स्थित एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन और नैशनल ई गवर्नेस डिविजन और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने ई गवर्नेस व शिक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू किया। इसमें भारत और पड़ोसी देशों के तकनीकी विकास को लेकर चर्चा की गई। 

सम्मेलन में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान, एमएचआरडी के चेयरमन प्रफेसर चंद्र भूषण शर्मा, भारत में इक्वेडोर के राजदूत हेक्टर क्यूवा, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त निदेशक देवव्रत नायक, एमिटी यूपी के वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रफेसर चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि भारत एक विकसित देश है, लेकिन तकनीकी क्षेत्र में उस पर कई सवाल उठ जाते हैं इसलिए हमें तकनीकी क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News