तमिलनाडु भाजपा ने डेल्टा क्षेत्रों को कोयला ब्लॉक की नीलामी से हटाने के लिए केंद्र का आभार जताया

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:50 AM (IST)

चेन्नई, आठ अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्रों को कोयला ब्लॉक की नीलामी सूची से हटाए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई ने पार्टी की राज्य इकाई के ''अनुरोध'' पर ऐसा करने के लिए शनिवार को केंद्र का आभार जताया।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया था कि तमिलनाडु को नीलामी के दायरे से बाहर करने का निर्णय राज्य के लोगों के हित में लिया गया है। इससे पहले अन्नामलाई ने उनके सामने यह मुद्दा उठाया था।

कोयला ब्लॉक नीलामी के लिए राज्य के उपजाऊ कावेरी डेल्टा क्षेत्रों को शामिल करने पर एक विवाद छिड़ गया था। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य विधानसभा में जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार डेल्टा क्षेत्र में कोयला खनन की अनुमति कभी नहीं देगी।
अन्नामलाई ने ट्विटर पर कहा, “हमारे आग्रह पर विचार करने तथा तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र को कोयला नीलामी की सूची से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का आभार।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency