तमिलनाडु: मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नयी योजनाओं की शुरूआत की

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 07:04 PM (IST)

चेन्नई, 28 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां सात विशेष योजनाओं की शुरुआत की, जिनमें सफाई कर्मियों को उद्यमी बनाना और बच्चों व उनकी माताओं के लिए पोषण सुनिश्चित करना शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने 40 साल से अधिक उम्र की ट्रांसजेंडर महिलाओं को प्रति माह दी जाने वाली 1,000 रुपये की पेंशन राशि को बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया है। स्टालिन ने कहा कि राज्य की सरकारी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा की योजना और परिवार की महिला मुखिया को 1,000 रुपये मासिक सहायता राशि देने की योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई पहल थी।

स्टालिन बुधवार को 70 साल के हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह करीब 55 वर्षों से राजनीति में हैं और इस दौरान उन्होंने सुधारवादी नेता थंथाई पेरियार, पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुराई, एम करुणानिधि और द्रमुक के दिवंगत नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के. अनबझगन की विचारधारा के अनुरूप जनता की सेवा की।

स्टालिन ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए लक्ष्य तय करते हैं। स्टालिन ने कहा, ‘‘कोई व्यक्ति मेरे लिए लक्ष्य नहीं तय करता। मैं खुद अपने लक्ष्य को निर्धारित करता हूं और उसे हासिल करने के लिए प्रतिदिन प्रयास करता हूं। गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट में भगवान को देखना एक साझा लक्ष्य है।’’ महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना सात मई, 2021 को मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टालिन की पहली योजना थी। पोषण योजना के तहत, छह महीने से छह साल तक के 1,11,216 बच्चों को आठ हफ्तों तक पोषणयुक्त आहार दिया जाता है।

स्टालिन ने 1,136.32 करोड़ रुपये की लागत से पूरे तमिलनाडु में सरकारी अस्पतालों में 44 भवनों के निर्माण के लिए आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क आवास पट्टा योजना शुरू की और पांच लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने ‘ब्रेकफास्ट योजना’ का विस्तार करके इसमें 56,098 और छात्रों को शामिल किया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency