राज्यपाल के ‘मेहमान’ ने विधानसभा कार्यवाही को रिकॉर्ड किया, मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया
punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 05:55 PM (IST)

चेन्नई, 11 जनवरी (भाषा) सत्तारूढ़ द्रमुक के विधायक टी. आर. बी. राजा ने बुधवार को तमिलनाडु विधानसभा में राज्यपाल आर. एन. रवि के ‘मेहमान’ के तौर पर पहुंचे व्यक्ति द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए सदन की कार्यवाही मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किये जाने पर विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया।
विधानसभा अध्यक्ष एम. अवाप्पु ने इस मामले को विचार के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया।
प्रश्नकाल के बाद, विधायक राजा ने कहा कि राज्यपाल रवि के एक ‘मेहमान’ ने नौ जनवरी को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए आगंतुक दीर्घा से सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड किया।
राजा ने कहा कि सदन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है और कार्यवाही को फोन से रिकॉर्ड करना नियमों के खिलाफ है। विधायक ने कहा कि यह देखे जाने के बाद उन्होंने विधानसभा के अधिकारियों को इस बाबत सूचित किया।
राजा ने विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु से इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने का आग्रह किया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष एम. अवाप्पु ने इस मामले को विचार के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया।
प्रश्नकाल के बाद, विधायक राजा ने कहा कि राज्यपाल रवि के एक ‘मेहमान’ ने नौ जनवरी को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए आगंतुक दीर्घा से सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड किया।
राजा ने कहा कि सदन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है और कार्यवाही को फोन से रिकॉर्ड करना नियमों के खिलाफ है। विधायक ने कहा कि यह देखे जाने के बाद उन्होंने विधानसभा के अधिकारियों को इस बाबत सूचित किया।
राजा ने विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु से इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने का आग्रह किया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।