उत्तरी तमिलनाडु व दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच से होकर गुजरेगा चक्रवाती तूफान

Friday, Dec 09, 2022 - 12:22 PM (IST)


चेन्नई, नौ दिसंबर (भाषा)
भीषण चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ नौ दिसंबर की रात और 10 दिसंबर की अल सुबह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच के तटीय क्षेत्र से होकर गुजरेगा। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने इस तंत्र के प्रभाव के चलते तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक ट्विटर अपडेट में कहा गया कि ‘मैंडूस’ कराईकल से 270 किलोमीटर पूर्व- दक्षिणपूर्व में स्थित है।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके ममल्लापुरम के पास तट को पार करने की उम्मीद है। यह चेन्नई से लगभग 270 किमी दूर केंद्रित है। आईएमडी अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ घंटों में यह कमजोर पड़कर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।

भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर तमिलनाडु के कई जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है। आईएमडी द्वारा चक्रवात की चेतावनी जारी करने के बाद पड़ोसी पुडुचेरी में इस बीच क्षेत्रीय प्रशासन ने शुक्रवार और शनिवार को पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising