तटरक्षक ने आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर एमके-3 के दस्ते को शामिल किया

Thursday, Dec 01, 2022 - 09:47 AM (IST)

चेन्नई, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के महानिदेशक वी एस पठानिया ने बुधवार को यहां भारतीय तटरक्षक एयर स्टेशन पर आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर एमके-3 के दस्ते (840 सीजी) को बल में शामिल किया।

स्वदेश निर्मित एमके-3 आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) को केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पहल के लिए बड़ा प्रोत्साहन बताते हुए पठानिया ने कहा कि ये हेलीकॉप्टर देश के बहुपक्षीय समुद्री हितों को देखेंगे।

भारतीय तटरक्षक के सबसे पुराने एयर स्टेशन में शामिल आईसीजी एयर स्टेशन, चेन्नई पर दो एएलएच शामिल करने के बाद महानिदेशक ने कहा, ‘‘इससे विशेष चुनौतियों से निपटने में आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के तटों का बेहतर कवरेज सुनिश्चित होगा।’’
आईसीजी में चरणबद्ध तरीके से कुल 16 एएलएच एमके-3 विमान शामिल किये जा चुके हैं और इनमें से चार चेन्नई में तैनात हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising