मद्रास उच्च न्यायालय ने रैगिंग मामले में खुद से शुरू की गई कार्यवाही बंद की

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 04:47 PM (IST)

चेन्नई, 29 नवंबर (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय की प्रथम पीठ ने वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन द्वारा सौंपी गई स्थिति रिपोर्ट पर मंगलवार को संतुष्टि जताई और खुद शुरू की गई कार्यवाही बंद कर दी।
कॉलेज के वकील ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी. राजा और न्यायमूर्ति डी. कृष्णकुमार की पीठ को आज बताया कॉलेज प्रबंधन ने सभी उचित कार्रवाई की है। रैगिंग में शामिल 10 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।
वकील ने न्यायाधीशों से कहा कि चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। दलीलें दर्ज करने के बाद पीठ ने कार्यवाही बंद कर दी।
पीठ ने प्रमुख शैक्षणिक संस्थान में अब भी रैगिंग होने पर हैरानी जताई थी और अखबारों में आईं खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 14 नवंबर को कार्यवाही शुरू की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News