दक्षिण कोरिया से दो नौसैन्य पोत चेन्नई पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 08:01 PM (IST)

चेन्नई, 28 सितंबर (भाषा) भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के प्रयासों के तहत दो नौसैन्य पोत ‘आरओकेएस हैनसेंदो’ और ‘डायचियोंग’ बुधवार को यहां पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रिपब्लिक ऑफ कोरियन शिप्स (आरओकेएस) के 470 नौसैन्य कर्मियों ने 2 सितंबर से 110 दिन की यात्रा शुरू की है। इस दौरान वे वियतनाम, मलेशिया, भारत, इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी और अमेरिका की यात्रा करेंगे।

इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिण कोरिया और इन देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने व आपसी समझ को बढ़ावा देना है।

दोनों पोत का नेतृत्व रियर एडमिरल कांग डोंग-ग्यू कर रहे हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति ने कहा गया है कि चेन्नई में अपने ठहराव के दौरान कोरियाई नौसैनिक, कोरियाई लोगों के साथ ''क्लीन-अप मरीना बीच'' अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा वे शहर के एक विश्वविद्यालय में कोरियाई नौसेना के ‘ब्रास बैंड’ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति में भाग लेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News