एनआई ने तमिलनाडु में पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ छापे मारे

Thursday, Sep 22, 2022 - 12:33 PM (IST)

चेन्नई, 22 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में छापे मारे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए अधिकारियों ने चेन्नई, थेनी, मदुरै, कोयंबटूर और रामनाथपुरम समेत कई जिलों में पीएफआई से जुड़े परिसरों में तलाशी ली तथा कई कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। एनआईए की अगुवाई में कई एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को सुबह तमिलनाडु सहित 11 राज्यों में एक साथ छापे मारे और देश में आतंकवाद के वित्त पोषण में कथित तौर पर शामिल पीएफआई के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। थेनी जिले के कुमबुम में पीएफआई के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, जिनमें से कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कोयंबटूर के करुम्बुकदई में एक पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर एनआईए के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising