‘आविन’ ने पेश किए 10 नए उत्पाद

Saturday, Aug 20, 2022 - 10:03 AM (IST)

चेन्नई, 19 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को 10 नए उत्पाद बाजार में उतारे हैं। इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धी बाजार में उचित हिस्सेदारी हासिल करना है। तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन आविन के नाम से जाना जाता है।
आज के उत्पादों की पेशकश के साथ दूध, दही और मिठाई सहित विभिन्न उत्पाद खंडों में आविन ब्रांड नाम से विपणन किए जा रहे उत्पादों की संख्या 225 तक पहुंच गई है।
यहां नंदनम में टीसीएमपीएफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, एन सुब्बैयन और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में उत्पादों की पेशकश करने वाले राज्य के दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री एस एम नसर ने कहा कि यह कदम तमिलनाडु विधानसभा में इस विभाग से संबंधित की गई 36 में से 26वीं घोषणा को पूरा करता है।
मार्च में मंत्री ने 10 नए उत्पादों को बाजार में लाने की घोषणा की थी। उसके बाद अंबत्तूर और ऊटी में आविन की दो डेयरियों में उत्पादन शुरू हुआ था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising