सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने चेन्नई में सैन्य अड्डे का दौरा किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 10:09 AM (IST)

चेन्नई, 13 अगस्त (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को चेन्नई स्थित एक सैन्य अड्डे का दौरा किया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक दक्षिण भारत क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने उन्हें संचालन, मानवीय सहायता और आपदा राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर जानकारी दी।

पत्र सूचना कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में सैन्य अड्डे के अधिकारियों को आधुनिक युद्ध के बदलते आयाम, स्वदेशीकरण की आवश्यकता और रक्षा उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने की जरुरत के बारे में बताया। जनरल पांडे ने परिवर्तनकारी और अग्रगामी अग्निपथ योजना का भी उल्लेख किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक सेना प्रमुख ने सभी रैंकों के अधिकारियों को उनके उच्च मनोबल और पेशेवर मानकों को लेकर बधाई दी और उनसे चौकस और प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News