रक्षा उद्देश्य के लिए सेना के साथ ड्रोन का परीक्षण शुरू किया : गरुड एयरोस्पेस

Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:07 AM (IST)

चेन्नई, 26 जुलाई (भाषा) ड्रोन स्टार्टअप गरुड एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने रक्षा उद्देश्य के लिए तैयार ड्रोन का सेना के साथ परीक्षण शुरू किया है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी को सुरक्षा विविधता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रदर्शित करना है।
बयान के मुताबिक ड्रोन का इस्तेमाल ‘फील्ड’ परीक्षण और प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, ‘‘ भारतीय सेना से यह सहयोग गरुड़ एयरोस्पेस के अवसरों को बढ़ाएगा। हमारे ड्रोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से डिजाइन किए गए हैं और मशीन तेजी से नयी तकनीक को आत्मसात करने में सक्षम हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस क्षण का साक्षी बनकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और यह परीक्षण भविष्य में कई समाधान लेकर आएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising