पन्नीरसेल्वम ने राज्यसभा सदस्य धरमार एवं 13 अन्य को जिला सचिव नियुक्त किया

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 05:59 PM (IST)

चेन्नई, 24 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के बागी गुट के प्रमुख ओ. पन्नीरसेल्वम ने रविवार को एक दर्जन से ज्यादा ‘जिला सचिवों’ की नियुक्ति की जिनमें राज्यसभा सदस्य आर. धरमार और पूर्व विधायक भी शामिल हैं।

पूर्व विधायक वीएनपी वेंकटरमण को चेन्नई उपनगर जिले का सचिव नियुक्त किया गया है जबकि पूर्व विधायक कोकई के सेल्वराज को कोयंबटूर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राज्यसभा सदस्य धरमार को रामनाथपुरम जिले का सचिव नियुक्त किया गया है। धरमार उन उम्मीदवारों में शामिल थे जो पिछले महीने तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे।

पन्नीरसेल्वम ने कुल 14 नेताओं को ‘जिला सचिव’ नियुक्त किया है।

इस बीच, पन्नीरसेल्वम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जहां उनका कोविड का इलाज चल रहा था।

पन्नीरसेल्वम को हाल में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और उन्हें पार्टी के कोषाध्यक्ष के पद से भी मुक्त कर दिया गया था।

अंतरिम महासचिव ई. के. पलानीस्वामी की अगुवाई वाले अन्नाद्रमुक ने पन्नीरसेल्वम को ‍विधानसभा में पार्टी के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।

अन्नाद्रमुक ने विधानसभा अध्यक्ष ए अप्पावु को एक आवेदन भेजा है और पन्नीरसेल्वम ने विधायक दल की संरचना में बदलाव का कड़ा विरोध किया है। मामला विधानसभा के समक्ष लंबित है।

उन्होंने कहा कि वह पार्टी के समन्वयक और कोषाध्यक्ष हैं और इससे संबंधित मामला निर्वाचन आयोग एवं अदालत में लंबित है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News