एनआईए ने तमिलनाडु में नक्सली को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 12:44 AM (IST)

चेन्नई, 24 जून (भाषा) एनआईए ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और उग्रवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए हथियारों का प्रशिक्षण देने में संलिप्तता के आरोप में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के एक सदस्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी ने तमिलनाडु में विरुद्धनगर के निवासी इयप्पन जी. को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि यह मामला सदस्यता तथा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कैडरों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने से जुड़ा है।
एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीपीआई (माओवादी) का सदस्य है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News