गरूड़ एयरोस्पेस ने बाढ़ प्रभावित असम में बचाव अभियान में मदद के लिए ड्रोन तैनात किए

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 07:48 PM (IST)

चेन्नई, 24 जून (भाषा) ड्रोन स्टार्ट-अप गरुड़ एयरोस्पेस ने बाढ़ प्रभावित असम में जारी बचाव अभियान में आपातकालीन वितरण सहायता के लिए ड्रोन तैनात किए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चेन्नई की कंपनी के मुताबिक, बाढ़ से प्रभावित लोगों तक भोजन और दवा के पैकेट पहुंचाने के लिए इन ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘असम में जारी बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति के बीच राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के बचाव अभियान में मदद के लिए गरुड़ एयरोस्पेस ने ‘व्हाइट नाइट डिलीवरी’ ड्रोन तैनात किये हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News