तमिलनाडु में कोविड-19 मामले बढने लगे, सरकार ने एहतियाती कदम उठाए

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:56 PM (IST)

चेन्नई, 23 जून (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के दैनिक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने तेजी से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं तथा उन्होंने लोगों से लक्षण दिखने पर समय से चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की।
उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में क्रमिक वृद्धि की बात स्वीकारते हुए कहा कि रोजाना आधार पर तमिलनाडु के कुल संक्रमण में आधे तो चेन्नई से हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ चेन्नई में 2,225 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनमें से करीब 90 फीसद घरों में पृथक-वास में उपचार करा रहे हैं। ’’
यहां अडयार में एक क्लस्टर क्षेत्र में लोगों के उपचार का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बीए.4 और बीए.5 ओमीक्रोन स्वरूप राज्य में सबसे प्रचलित वायरस संस्करण है। उन्होंने स्कूल जा रहे बच्चों के अभिभावकों से नियमित आधार पर बच्चों के बीच कोविड-19 लक्षणों की निगरानी करने तथा उसके अनुसार उपयुक्त कदम उठाने की अपील की ।

मंत्री ने कहा , ‘‘ एहतियात से समय से चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चित होगा तथा संक्रमित बच्चे को अन्य को यह विषाणु फैलाने से रोका जा सकेगा। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency