तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कुमुदम के संपादक के निधन पर शोक व्यक्त किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 07:57 PM (IST)

चेन्नई, 22 जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने वरिष्ठ पत्रकार और कुमुदम तमिल साप्ताहिक पत्रिका के संपादक के रामचंद्रन के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया। रामचंद्रन को “प्रिया कल्याणरमन” के तौर पर भी जाना जाता है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि रामचंद्रन (55) ने कुमुदम समूह में तीन दशकों से अधिक समय तक काम किया है।


स्टालिन ने कहा, “आज दिल का दौरा पड़ने से प्रिया कल्याणरमन के आकस्मिक निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ है। उनका निधन पत्रकारिता के लिए एक बड़ी क्षति है।”

उन्होंने यहां एक बयान में कहा, “मैं शोक संतप्त परिवार, मीडिया मित्रों और कुमुदम के कर्मचारियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के नेता टी टी वी दिनाकरन ने भी रामचंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त किया।


उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर दुख हुआ कि कुमुदम के संपादक प्रिया कल्याणरमन का निधन हो गया है। मैं उनके परिवार, दोस्तों और मीडिया समुदाय के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News