तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा परिणाम: 12वीं में 93.76 प्रतिशत, दसवीं में 90.07 प्रतिशत छात्र सफल

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 06:34 PM (IST)

चेन्नई, 20 जून (भाषा) सोमवार को घोषित राज्य बोर्ड के परिणामों के अनुसार, कक्षा 12वीं के 93.76 प्रतिशत विद्यार्थी जबकि दसवीं कक्षा के 90.07 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे।

राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने यहां स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मई में हुई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की। पहले की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को परीक्षा में पछाड़ दिया।
इस बार 12वीं कक्षा के पास हुए विद्यार्थियों की दसवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के कारण रद्द कर दी गयीं थीं। उन सालों के परीक्षा परिणाम में सभी को पास घोषित कर दिया गया था।
महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र बहुत देर से शुरू हुआ और सितंबर में ऑफलाइन कक्षाएं आयोजित की गयीं थीं।
पास हुए बैच ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका और कोविड-19 मानदंडों के सख्त अनुपालन के बीच परीक्षाएं दी थीं।
12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,06,277 उपस्थित उम्मीदवारों में से 7,55,998 विद्यार्थी पास हुए जिनमें 4,06,105 लड़कियां और 3,49,893 लड़के थे। कुल 93.76 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए।
12वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 47 विद्यार्थियों ने भाषा के पेपर में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये, जबकि चार ने अंग्रेज़ी की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए।
परीक्षा परिणाम में जिलेवार सूची में 97.95 पास प्रतिशत के साथ पेरम्बलुर सबसे ऊपर है, उसके बाद दूसरे स्थान पर विरुधुनगर- 97.27 और तीसरे स्थान पर रामनाथपुरम- 97.02 है।
परीक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक विश्लेषण के अनुसार, कुल 656 उम्मीदवारों ने छह सौ में से 591 से अधिक अंक प्राप्त किए।
दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले 9,12,620 विद्यार्थियों में से 8,21,994 छात्र पास हुए जिनमें 4,27,073 लड़कियां और 3,94,920 लड़के शामिल हैं। इनमें 90.07 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए।
पूरे राज्य में केवल एक छात्र तमिल भाषा की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने में सफल रहा, जबकि कुल 65 उम्मीदवारों ने 495 से अधिक अंक प्राप्त किए।
कन्याकुमारी जिला 97.22 प्रतिशत के उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ राज्य में सबसे ऊपर है, इसके बाद पेरम्बलुर 97.15, विरुधुनगर: 95.96 और मदुरै 95.09 है।
पत्रकारों से बात करते हुए पोय्यामोझी ने कहा कि सरकार जुलाई में 12वीं कक्षा के लिए पुन: परीक्षा आयोजित करेगी ताकि वह आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए कॉलेजों में नामांकन कर सकें।
उन्होंने बताया कि 24 जून को छात्रों को प्रोविजनल अंक पत्र उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी प्रश्न या पूछताछ के लिए टोल फ्री सहायता नंबर 14417 और 1098 पर फोन कर सकते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News