दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 07:29 PM (IST)

चेन्नई, 18 जून (भाषा) सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित केंद्र सरकार की ''अग्निपथ'' योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण व्यवधान का सामना करने वाली दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वी रेलवे की कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। दक्षिण रेलवे ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शुक्रवार को प्रदर्शनों के कारण दक्षिण रेलवे की कई ट्रेनों के रद्द होने से सेवाएं प्रभावित हुई थीं।

दक्षिण रेलवे ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शुक्रवार को ट्रेनों को रद्द किये जाने के परिणामस्वरूप ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि संतरागाछी-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा सुपरफास्ट मेल, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुचिरापल्ली-हावड़ा जंक्शन बी -साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मार्ग बदल दिये गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News