तमिलनाडु में कांग्रेस ने हेराल्ड ‘झूठे’ मामले को लेकर केंद्र की आलोचना की, प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 05:12 PM (IST)

चेन्नई, 13 जून (भाषा) कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने नेशनल हेराल्ड ‘झूठे मामले’ की निंदा करते हुए सोमवार को यहां प्रदर्शन किया तथा भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार की ‘बदले की राजनीति’ को लेकर आलोचना की।
प्रदेश अध्यक्ष के. एस. अलागिरि के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता यहां शास्त्री भवन के सामने इकट्ठा हुए और उन्होंने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए नारेबाजी की। इस भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत केंद्र सरकार के कई कार्यालय हैं।
जब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम करने का प्रयास किया तब उनके और पुलिसकर्मियों के बीच कुछ देर के लिए झड़प हो गयी। कांग्रेस नेताओं और कार्यकताओं को पुलिस बसों में ले गयी।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। इनमें कई तख्तियों पर ‘झूठे मामले वापस लो’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘ सत्ता का दुरूपयोग मत करो’ जैसे नारे लिखे थे।
अलागिरि ने बाद में ट्विटर पर नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को ‘फासीवादी’ सरकार कहा और आरोप लगाया वह सोनिया एवं राहुल गांधी को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने लिखा, ‘‘ हम न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News