सुंदरम होम फाइनेंस का लाभ 44.9 फीसदी बढ़कर 53.05 करोड़ रुपये पर

Monday, May 16, 2022 - 09:56 AM (IST)

चेन्नई, 14 मई (भाषा) सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सुंदरम होम फाइनेंस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर आशावादी है और इस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और भी मजबूत करेगी।

कंपनी का 31 मार्च 2022 को खत्म तिमाही में शुद्ध लाभ 44.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 53.05 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष 36.60 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में कर्ज वितरण बढ़कर 794.11 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष समान अवधि में 459.38 करोड़ रुपये था। अकेले मार्च में ही कंपनी ने रिकॉर्ड 300 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बांटा था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक डी लक्ष्मीनारायणन ने वित्तीय प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘‘इस साल मार्च में रिकॉर्ड कर्ज वितरण होना रियल एस्टेट क्षेत्र में जुझारूपन को दिखाता है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising