सीतारमण ने कांग्रेस पर ‘वाम अतिवादी ताकतों’ से संबंध रखने का आरोप लगाया

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 03:00 PM (IST)

चेन्नई, आठ मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उसके ‘वाम अतिवादी ताकतों’ से संबंध हैं जो देश की एकता के लिए खतरा पैदा करेंगे।

तमिल साप्ताहिक पत्रिका ‘तुगलक’ के 52वें वार्षिक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी नीतियों के साथ देश में ‘परिवर्तनकारी बदलाव’ ला रही है और कोविड-19 महामारी के प्रभाव के बावजूद अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा, ‘‘यहां तक कि उन जगहों पर जहां दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी या राजीव गांधी (सावधानी से) कदम रखते थे...(कांग्रेस नेता) राहुल गांधी जाते हैं और वाम अतिवादी ताकतें के साथ खड़े होते हैं। ये ताकतें देश की एकता को खत्म कर सकती हैं। वे (कांग्रेस) नासमझ राजनीति कर रहे हैं।’’
अपने तीखे हमले को जारी रखते हुए सीतारमण ने कहा, ‘‘कांग्रेस खुद को नासमझ राजनीति में शामिल कर रही है और हमें कांग्रेस मुक्त भारत की जरूरत है। उन्होंने (कांग्रेस ने) गलतियां की हैं, भ्रष्टाचार किया है, टू जी घोटाला किया है, और वंशवादी राजनीति में भी शामिल रहे हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News