तमिलनाडु के मंत्री ने चलती-फिरती कोविड-19 जांच प्रयोगशाला का मुआयना किया

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 06:27 PM (IST)

चेन्नई, 22 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने दुर्गम क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 की जांच करने वाली परख नाम की एक प्रयोगशाला का यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के परिसर में मुआयाना किया।
यह प्रयोगशाला एक वाहन में मौजूद है, जिसे संक्रमण का पता लगाने को लेकर नमूनों की जांच के लिए सुदूर स्थानों पर भेजा जा सकता है।
आईआईटी मद्रास ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी का पता लगाने में उपयोगी है, जहां तत्काल जांच सुविधा उपलब्ध नहीं है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह वाहन दुर्गम क्षेत्रों में जा सकता है और वहां नमूने एकत्र कर सकता है तथा समय पर जांच कर सकता है।

मेडिकल एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यम ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव जे राधाकृष्णन और आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी कामकोटि के साथ आईआईटी मद्रास परिसर में इस जांच केंद्र का मुआयना किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News