‘तिरुवल्लुवर दिवस’ पर तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर को याद किया गया

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 02:51 PM (IST)

चेन्नई, 15 जनवरी (भाषा) तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिल लेखक और ‘तिरुक्कुरल’ के रचयिता तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य सरकार और अन्य ‘तिरुवल्लुवर दिवस’ तमिल कैलेंडर के हिसाब से ‘‘थाई’’महीने के दूसरे दिन मनाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “तिरुवल्लुवर दिवस पर, मैं महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके आदर्श गहरी पहुंच वाले और व्यावहारिक हैं...अपनी विविध प्रकृति और बौद्धिक गहराई के कारण वे विशिष्ट हैं। कन्याकुमारी में तिरुवल्लुवर की मूर्ति और विवेकानंद रॉक मेमोरियल का पिछले साल लिया गया एक वीडियो साझा कर रहा हूं।”
राज्यपाल रवि ने राजभवन में तिरुवल्लुवर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने यहां ‘वल्लुवर कोट्टम’ में संत दार्शनिक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और तिरुक्कुरल के आदर्शों पर आधारित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता ‘कुरालोवियम’ जीतने वाले स्कूल और कॉलेज के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News